![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा (बलिया)| कोटवारी स्थित बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में यूकेजी का छात्र प्रवीण (6 वर्ष) पुत्र प्रमोद कुमार राजभर को सर्प ने डंस लिया. बालक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया.
बताया जाता है कि प्रवीण स्कूल में पहुंचकर अपने कक्षा में बैठा ही था कि सांप ने डंस लिया. इस हादसे के बाद प्रवीण सहित अन्य बच्चों ने शोर मचाया, मगर तब तक सांप नदारद हो चुका था.