पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर शिद्दत से याद किए गए चंद्रशेखर

दुबहड़ (बलिया)। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर दुबहड़ स्थित राजपूत ढाबा पर शुक्रवार को उनके व्यक्तित्व एवं जीवनशैली पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक नागेंद्र सिंह टप्पू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी भारतीय राजनीति के स्तंभ थे.

नागेंद्र सिंह टप्पू ने कहा कि उनके आदर्शवादी सिद्धांत वर्तमान राजनीति के लिए प्रेरणाप्रद है. आज जिस प्रकार राजनीति के चरित्र में निरंतर गिरावट आ रही है. इस परिस्थिति में उनका व्यक्तित्व भारतीय राजनीति में  श्रेष्ठता स्थापित करने के लिए अनुकरणीय है. आज राजनीतिक पंडितों को भी कहने पर बाध्य होना पड़ रहा है कि आज के राजनीति में स्व० चन्द्रशेखर के सिद्धांतों एवं विचारों को आत्मसात करना चाहिए. चन्द्रशेखर ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. यही कारण है कि आज भी पूरे देश  के लोग पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर को श्रद्धापूर्वक याद करते हैं. कहा कि एक छोटे से पिछड़े जनपद का नाम अन्तराष्ट्रीय पटल पर चमकाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के हम बलिया वासी सदैव ऋणी रहेंगे. इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पशुपति सिंह, विशाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, छोटे सिंह, गुड्डु गिरि, मुन्ना यादव, विनोद सिंह, मुटुक सिंह, पूर्व प्रधान राकेश सिंह, मन्नू सिंह, विकास सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बब्बन विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’