दोकटी फीडर – मगर हफ्ते भर से ढिबरी के ही भरोसे है लालगंज के इर्द गिर्द का इलाका

बैरिया (बलिया)। पिछले एक सप्ताह से दोकटी फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण इस उमस भरी गर्मी में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

बैरिया विद्युत उपकेंद्र के दोकटी फीडर सहित कई फीडरों पर छोटी-छोटी फाल्ट के कारण लाइनें बन्द पड़ी हुई हैं. उपभोक्ता बार बार विद्युत उपकेंद्र का चक्कर लगा रहे है, किंतु समस्या का समाधान तो दूर उनकी बात भी सुनने वाला विद्युत उपकेंद्र पर कोई नहीं है. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने के फरमान का यहाँ हवा हवाई साबित हो रही है. पिछले पंद्रह साल में यह पहला मौका है, जब एक सप्ताह से लालगंज बाजार व आसपास के गांव में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE