नरही में 26 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बलिया। नरही पुलिस द्वारा शराब माफियाआें पर नकेल कसने के क्रम में गुरुवार को एक आैर सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बिलरिया गांव के पास स्कार्पियो में रखी 26 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को भी पकडा है. हालांकि गाड़ी का चालक भागने मे सफल रहा. पकड़ी गयी शराब की कीमत डेढ लाख बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह मय हमराही गस्त पर थे. इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली कि बलिया की तरफ से एक स्कार्पियो गाड़ी यूपी 83 आर 3132 आ रही है. जिसमें शराब जा रही है. पुलिस ने गाड़ी को रूकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी लेकर बिलरिया गंगहरा मार्ग पर भागने लगा. पुलिस ने कुछ ही दूरी पर गाड़ी को कब्जे मे लेकर चेक किया तो उसमे 26 पेटियों मे 1248 शीशी अंग्रेजी शराब मिली. मौके पर तस्कर कबीन्द्र यादव पुत्र लालबचन यादव, शाहपुर, बभनौली नई बस्ती को गिरफ्तार कर लिया. जबकि चालक रमेश यादव पुत्र भगवान यादव निवासी पलिया खास भागने मे सफल रहा. पुलिस ने गाड़ी के साथ ही तस्कर और शराब को कब्जे मे लेकर आबकारी एक्ट मे चालान कर दिया. अंग्रेजी शराब पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुनील सिंह, एसआई सूर्यकांत पाण्डेय, एसआई जितेंद्र राय, अमित यादव, अजित सिंह, उदय सिंह, बीरेंद्र सिंह आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’