चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर गोष्ठी और श्रद्धांजलि सभा आज

बांसडीह/बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की दसवीं पुण्यतिथि आठ जुलाई को बांसडीह स्थित सपा कार्यालय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए सपा बांसडीह विधानसभा के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने सपा कार्यकर्ता और स्व. चंद्रशेखर में आस्था रखने वाले लोगो से अपील है कि आप अधिक से अधिक संख्या पहुँच कर सभा को सफल बनायें.

इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की 10वीं पुण्यतिथि पर जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में “वर्तमान परिप्रेक्ष्य एवं चंद्रशेखर” विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी, विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा (बिहार) के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह है. संगोष्ठी के अध्यक्षता जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेन्द्र सिंह करेंगे. उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डा. गणेश कुमार पाठक ने बताया कि 8 जुलाई रविवार को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में 11 बजे से संगोष्ठी प्रारंभ होगी. उक्त अवसर पर पधारने का अनुरोध किया गया है.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’