मनरेगा कार्य में ट्रैक्टर व जेसीबी का प्रयोग, बीडीओ ने कैफियत तलब की

मझौवा (बलिया)। विकास खण्ड बेलहरी के जवही दियर गांव निवासी संदीप ओझा, ग्राम रोजगार सेवक जगत नारायण यादव समेत दर्जन भर ग्रामीणों ने बीते 27 जून को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार से मिलकर शिकायती पत्र दिया था. जिसमें शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि जवहीं के ग्राम प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक मिल कर मनरेगा योजना के तहत मजदूरों से कराए जाने वाले कार्य को जेसीबी व ट्रेक्टर से कर रहे है.

मुख्य विकास अधिकारी ने बीते 27 जून को ही खण्ड विकास अधिकारी बेलहरी संजेश श्रीवास्तव को पत्र देकर इस संबंध में आख्या देने को कहा. खण्ड विकास अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सुखराम राम व सहायक विकास अधिकारी कृषि अनिल कुमार की टीम बनाकर जांच कराया. रिपोर्ट में ट्रैक्टर ट्रॉली व बैक लोडर कार्य कराया जाना पाया गया. बीडीओ बेलहरी संजेश श्रीवास्तव ने बीते 3 जुलाई को ग्राम प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक को दिये पत्र में कहा गया है कि आप द्वारा कूटरचित ढंग से मनरेगा योजना की धनराशि का दुरुपयोग करने व फर्जी मस्टररोल तैयार कर लाखों रुपए का भुगतान की संस्तुति भी की गई है. यह आपके पद का दूरुपयोग है साथ ही मनरेगा गाइड लाइन के विरुद्ध है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’