

बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने कार्यालय पर मानव संपदा और निरीक्षण रिपोर्ट को पूर्ण करने की समीक्षा की. डॉ. सिंह ने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए. बैठक में 6 माह का मानदेय बकाया होने के सवाल पर बीएसए ने सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त सहायक लेखा लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों का चार माह का मानदेय भुगतान सीधे उनके खाते में कर दिया जाए.
इसे भी पढ़ें – बीएसए ने सुनीं शिक्षकों की समस्याएं
समस्याओं के बाबत बीएसए ने सीधे संपर्क करने को कहा
डाटा फिटिंग करने में आ रही अन्य दिक्कतों के समाधान का भी उन्होंने आश्वासन दिया. कहा कि जो भी समस्याएं आती हैं, उन्हें सीधे उन तक पहुंचाई जाए. बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी तथा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यरत लेखा लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों में आनंद राय, चंद्रगुप्त, संजय, सुनील वर्मा, राघवेंद्र सिंह, मृदुल पांडेय, विभव राय, राधेश्याम यादव, ओम चंद्र यादव, रिंकी सिंह, संजीव राय, मुस्तफा, दुर्गेश सिंह, अमर सिंह, अमरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सुप्रभात, सुनीता राय, ज्ञानेंद्र यादव, सोनू सिंह, अजीत सिंह, अनुज गिरी, अरविंद शुक्ला, संतोष गुप्ता, सुशांत राय, राधेश्याम यादव, लीला सिंह, दिनेश सिंह, हरिशंकर सिंह, सुनील वर्मा, एकाउंटेंट एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ ने संपादित कराई परीक्षा
क्या है मानव संपदा प्रबंधन प्रणाली
इस प्रणाली के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, अनुदेशक, सह लेखा लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा शिक्षणेतर कर्मचारियों की संपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन की जाती है. इसके अंतर्गत हर कर्मचारी की जन्मतिथि, शैक्षिक विवरण, व्यक्तिगत विवरण, प्रशिक्षण प्राप्त करने की तिथि तथा आवाज, प्रथम नियुक्ति तिथि, वेतनमान प्रारंभिक एवं वर्तमान के अलावे परिवारिक स्थिति का विवरण ऑनलाइन किया जाता है.
इसे भी पढ़ें – क्यूएमसी के गठन से बेसिक शिक्षा में आई क्रांति

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें