शिक्षकों की अनुपस्थिति पर छात्रों ने जताया आक्रोश

रसड़ा (बलिया)| मथुरा महाविद्यालय छात्र संघ भवन में गुरुवार को छात्र नेताओं की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में महाविद्यालय में व्याप्त दुर्व्यवस्था भ्रष्टाचार और शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर आक्रोश जताया गया.

इसे भी पढ़ें – प्राचार्य नियुक्त करें, वरना करेंगे चक्का जाम

सफाई न होने से फैली गंदगी

अध्यक्षता कर रहे छात्र संघ अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में सफाई न होने से गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है.  अध्यापकों और कर्मचारियों के न आने से कई दिनों से परीक्षाफल वितरित नहीं हो पा रहा है. विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को दूसरे विषय लेने पर मजबूर किया जा रहा है, जो विषय छात्र लेना नहीं चाहता है.

इसे भी पढ़ें – समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

हफ्ते भर में समस्याओं के निराकरण का अल्टीमेटम

उन्होंने चेताया की जब तक छात्रों को पसंदीदा विषय नहीं मिलता है, तब तक प्रवेश तत्काल बन्द कर दिया जाए. उपरोक्त समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर नहीं किया गया तो छात्र धरना प्रदर्शन आन्दोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में पूर्व अध्यक्ष अभिषेक सिंह रिशू, राजवीर सिंह सन्नी, प्रतीक सिंह, धनन्जय सिंह, अमित सिंह बिट्टू, विशाल सिंह, संदीप सिंह, पंकज गुप्ता, धनन्जय गुप्ता, रंजन गुप्ता, शैलेश चौरसिया, रितेश यादव पिन्टू, नेराज अहमद, राहुल सिंह, अमरेन्द्र सिंह आदि छात्र नेता मौजूद रहे. संचालन आनन्द सिंह मान ने किया.

इसे भी पढ़ें – बसपाइयों की आपत्तिजनक भाषा पर आक्रोश जताया

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’