मझौवा (बलिया)। थाना क्षेत्र के भरसौता नई बस्ती में शुक्रवार की रात चोरों ने छत के रास्ते उतरकर लाखों के गहने सहित नगदी पर अपना हाथ साफ कर दिया. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को रात में ही दे दी. पुलिस रात भर गाड़ी दौड़ाई, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा. सुबह होने पर जिला मुख्यालय से फोरेंसिक जांच टीम व खोजी कुत्ता बुलाया गया.
मिली जानकारी अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता नई बस्ती निवासी गणेश प्रसाद साहू पुत्र रामाशंकर साहू अपने मकान में ही किराने की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार की रात परिवार के सारे सदस्य खाना खाकर छत पर सो रहे थे. रात्रि में लगभग पौने दो बजे बारिश की बूंदाबांदी शुरू हुई तो वह छत से नीचे उतर आए तो देखा कि कमरे के सारे दरवाजे खुले है और आंगन में बक्से टूटे पड़े हैं. यह देख उनके होश उड़ गए.
उन्होंने इसकी सूचना उसी समय रात में ही 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी, शनिवार को गणेश प्रसाद तहरीर लेकर थाने पहुंचे, लिखित तहरीर में चोरी के सामानों में 2 लाख 90 हजार नगदी, 4 जोड़ी झुमका, 2 जोड़ी नथिया, 2 जोड़ी अंगूठी, 4 जोड़ी चांदी के पायल तथा 3 मोबाइल की चोरी हुई है. गणेश प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि वह 85 हजार रुपये दो दिन पहले ही बैंक से निकाल कर लाए थे. बाकी दुकान की नगदी भी शामिल है. जिसे सोमवार को साहूकार के यहां बलिया भेजना था. थानाध्यक्ष हल्दी संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है. वहीं फोरेंसिक टीम जांच के मुताबिक दूसरे के छत के सहारे बाउंड्रीवाल होते हुए सीढ़ी से आंगन में उतरे थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है.