ढाई साल पहले हुई थी कोर्ट मैरिज, फंदे पर लटका शव मिला

बलिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के बनकटा मोहल्ला में गुरुवार की रात संदिग्घ परिस्थितियों में अमृत सिंह (29) निवासी कपूरी ने फांसी लगा कर खुदकशी कर ली. इससे परिवार में कोहराम मच गया. युवक बनकटा में किराए के मकान में पत्नी के साथ रहता था.

अमृत सिंह की चितबड़ागांव निवासी डिम्पल सिंह के साथ ढाई वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज हुई थी. इसके बाद से ही वह अपनी पत्नी के साथ वनकटा मोहल्ला में उदयशंकर गोंड के मकान में किराए पर रहता था. रात को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गयाय. उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सो गई. सुबह जब उसकी पत्नी चाय लेकर उसके कमरे में गई तो काफी प्रयास के बाद भी अमृत के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. इस पर वह शोर मचाने लगी. यह देख आसपास के लोग पहुंच गए. खिड़की से देखा तो उसका शव फंदे पर झूल रहा था. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. साथ ही शव को नीचे उतरवाया. साथ ही इसकी सूचना उसके गांव पर परिवार के अन्य सदस्यों को दी. युवक ने फांसी क्यों लगाई इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’