


बांसडीह रोड (बलिया)। छाता रेलवे क्रॉसिंग के समीप गुरुवार की सुबह रेल ट्रैक पर डाउन सारनाथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
बुचिया देवी (60) पत्नी रामकिशुन निवासी कुंवर जसांव थाना बांसडीहरोड रेल लाइन के समीप अपने खेत में गई थी. इसी दौरान वह ट्रैक पार करते समय डाउन सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई. घटना स्थल पर जुटे ग्रामीणों ने आपातकालीन एंबुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बृजेश शुक्ला ने वृद्धा की गंभीर हालत देख बिना किसी मेडिकल सहायता का इंतजार किए थाने की गाड़ी में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
