राशन वितरण में धांधली की शिकायत, सौंपा ज्ञापन

सिकंदरपुर (बलिया)। जिला पंचायत वार्ड नंबर 24 के सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश कुमार उर्फ़ गुड्डू सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी से भेंट कर कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में की जा रही धांधली के खिलाफ उन्हें ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड में राशन व किरोसिन की मात्रा में कटौती कर वितरण का आरोप लगाया गया है. कहा गया है कि नगर पंचायत सिकंदरपुर सहित विभिन्न गांवो में पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान्न तथा अंत्योदय कार्ड पर 35 किलो ग्राम प्रधान व 4 लीटर मिट्टी तेल प्रदान किया जा रहा है. वहीं, नवानगर के ब्लाक के अधिकांश गांवों में पात्र गृहस्थी कार्ड पर 4 किलोग्राम प्रति यूनिट खदान एवं अंत्योदय कार्ड पर 30 किलोग्राम अनाज व 4 लीटर मिट्टी तेल प्रति कार्ड वितरित किया जा रहा है. इसी की जांच व कार्रवाई की मांग की गई है. प्रतिनिधिमंडल में धनंजय सिंह, काशी प्रसाद, राजकुमार सिंह, अजीत सिंह आदि शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’