रेवती (बलिया)। स्थानीय विकास खण्ड स्थित सांसद आदर्श ग्राम कुशहर ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए स्वीकृत हुए पत्रावली के साथ छेड़- छाड़ कर स्वीकृत लाभार्थियों की जगह अपात्र के खाते में पैसा चले जाने का मामला प्रकाश में आया है.
इस बाबत आधा दर्जन से अधिक लाभार्थियों ने इस प्रकरण की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है. स्वीकृत लाभार्थियों का आरोप है कि 41 आवास स्वीकृत किये गए, जबकि 10 लोगों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल सका है. एेसे लाभार्थियों का पैसा उन्ही का डाक्युमेण्ट लगाकर तथा फोटो बदलकर दूसरे बैंक में खाता खोलकर धन आहरण का कार्य शुरू हो गया है. स्वीकृत लाभार्थियों दुर्गावती देवी, सीता देवी, तोता देवी, रामा शंकर वर्मा, सुनीता देवी, मंजू देवी के साथ विद्यावती देवी ने मुख्य मंत्री, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि को पत्र प्रेषित कर जांच कराने के बाद लाभार्थियों को हक एवं दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
इस संबंध मे ग्राम प्रधान सोनू पासवान का कहना है कि हमारे ग्राम सभा मे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कुल 41 लाभार्थियो का चयन किया गया है. सारे पत्रावली व कागजात रोजगार सेवक विनोद वर्मा व उसके सहायक उमेश वर्मा द्वारा इकट्ठा किया गया. मुझे फंसाने के लिये एक साजिश के तहत कुछ लाभार्थियो के नाम में गडबड़ी व हेराफेरी की गयी है. उधर, इस बाबत बीडीओ रेवती से मोबाइल द्वारा बार-बार सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनका कवरेज क्षेत्र से बाहर बताता रहा.