रसोइया पर गिरा बरगद का पेड़, बबूल ने ली बच्चे की जान

बलिया लाइव संवाददाता

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार को 11 बजे तेज आंधी से एक बरगद का पेड़ गिर गया.  इस हादसे में स्कूल में कार्यरत रसोइया गम्भीर रूप से घायल हो गयी. उसी दौरान खेजुरी थाना क्षेत्र में जिगनी मोड़ पर बबूल का पेड़ किशोर पर गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – सब काम निबटा अनामिका फांसी पर लटक गई

बर्तन मांजते वक्त हुआ हादसा, टूट गई कमर, पैर में भी फ्रैक्चर

रसोइया को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रसोइया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. रसोइया विद्यावती देवी (55) पत्नी दया शंकर ठाकुर बर्तन साफ़ कर रही थी. इसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. स्कूल प्रांगण में मौजूद बरगद का पेड़ रसोइया पर अचानक गिर पड़ा, जिससे उसकी कमर और पैर टूट गए. संयोग ही था की कोई बच्चा घायल नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें – निपनिया चट्टी पर ‘कमांडर’ दीवार से जा टकराई, 16 जख्मी

जिगनी मोड़ पर बबूल का पेड़ किशोर पर गिरा, ठौर मौत

उधर, खेजुरी थाना क्षेत्र के जिगनी मोड़ के पास मंगलवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे तेज हवा में बबूल का पेड़ गिरने से छात्र नंदू (12) निवासी बसवरिया की मौत हो गई. बालक कक्षा पांच में जिगनी स्थित विद्यावती देवी ज्ञान वाटिका में पढ़ता था. स्थानीय लोग आर्थिक सहायता की मांग करते हुए शव उसका उठाने से रोक दिए. एसडीएम ने आपदा राहत कोष से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.  इसके बाद लोग माने. नंदू मंगलवार को पहले दिन ही इस स्कूल में पढ़ने गया था. वहां से वापस पैदल घर की तरफ आ रहा था. इसी बीच बारिश शुरू हो गई और बबूल का पेड़ उस पर अचानक गिर गया.

इसे भी पढ़ें – ‘डूहां मठ नहीं होता तो यह इलाका घाघरा की कोख में होता’

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’