सिकन्दरपुर (बलिया)। लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र के खरीद दरौली घाट पीपा पुल को हटाने का काम शुरू हो गया. प्रथम चरण में नदी बीच रेत पर बिछाए गए प्लेट हटाने का काम मजदूरों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जबकि विभाग के निर्देशानुसार 9 जून से दोनों पाटों में जोड़ें गये पीपों को भी खोलने का काम शुरू हो जाएगा.
बारिश के अभाव और नदी के दोनों पाटों में पानी की कमी के बावजूद विभाग द्वारा पुल हटाने हेतु लिए गये निर्णय से इलाकाई लोगों में आक्रोश व्याप्त है. कारण की नदी में पानी इतना कम हो गया है कि स्टीमर तो दूर छोटी नावें भी उसमें नहीं चल पाएंगी. जब नाव नहीं चल पायेगी तो लोग नदी कैसे पार कर बिहार और यूपी आ जा सकते हैं. लोगों का कहना है कि जनता की परेशानी के मद्देनजर पुल को तब तक चालू रखना चाहिए, जब तक कि नदी में स्टीमर और नाव चलने लायक पानी न हो जाए. उधर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमारा हाथ नियम से बधा है, शासन के निर्देशानुसार पीपों को 15 जून तक हर हाल में हटाना ही है.