रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – बलिया मार्ग स्थित कोटवारी मोड़ पर बाइक सवार को बचाने में तेज रफ़्तार स्कर्पियो डिवाइडर से टकरायी. इस हादसे में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया, जिसमे दो की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. नरही सुरही से स्कर्पियो से लोग गाजीपुर कासिमाबाद शादी में जा रहे थे, तेज रफ़्तार स्कार्पियो बाइक सवार को बचाने में डिवाइडर में जा टकरायी. इस हादसे में थाना नरही के सुरही निवासी धर्मेन्द्र यादव (25 वर्ष) पुत्र कोमल, अतुल (10 वर्ष) पुत्र सतेन्द्र, मिथलेश सिंह (30 वर्ष) पुत्र राम नगीना, बिहार बक्सर के ड्राइवर संदीप (19 वर्ष) पुत्र विंध्याचल पाल तथा गोरखपुर बिछिया पीएसी कैम्प के विकाश मौर्या (25 वर्ष) पुत्र रामानन्द मौर्या घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायल युवकों सामुदायिक केन्द्र पहुंचाया, जहां धर्मेन्द्र एवम संदीप की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.