भारत नौजवान क्रान्ति सभा की मासिक बैठक में सौंपी गई जिम्मेदारी                                  

रसड़ा (बलिया)। श्रीनाथ मठ के प्रांगण में भारत नौजवान क्रान्ति सभा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन के विस्तार को मूर्त रूप देने के लिये कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां सौपी गयी. सर्वसम्मति से  संयोजक जावेद एवं संरक्षक प्रवीण सिंह का चुनाव किया गया.

संयोजक जावेद  ने कहा की कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जायेगा. आह्वान किया की कार्यकर्ता सामाजिक कार्यों के साथ साथ देश हित के कार्यों में पीछे न रहें. उन्होंने अठिलापुरा से हिमांशु, रसड़ा दक्षिणी से इरफ़ान, रसड़ा पूर्वी से आशीष, रसड़ा उत्तरी से विशाल, रसड़ा मध्य से सामू , रसड़ा पश्चमी से सोनू , छितौनी से शिवशंकर बिहारी, जाम से राहुल, प्रधानपुर से सूर्यकान्त, खरुआव से पवन, खड़सरा से रोहित, सिसवार से सुजीत, सरया से नागेन्द्र को गावों का प्रभारी नियुक्त किया. कहा की जिनकी जो जिम्मेदारी सौपी गयी है, उसका निर्वहन ठीक करेंगे तभी संगठन अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा. इस मौके पर दिलीप कुमार, लक्ष्मण, अरविन्द, सुनील आदि उपस्थित रहे. संचालन हाफिज अफरोज ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’