बलिया। स्थानीय मीडिया कर्मियों ने एनडीटीवी के मुखिया व प्रमोटर्स के घर हुए छापेमारी की घटना को मीडिया की स्वतंत्रता पर प्रहार की संज्ञा देते हुए मीडिया की स्वतंत्रता को अक्षुण्य रखने के लिये राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
बलिया श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले पत्रकार बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में एकत्र हुए. इसके बाद मीडिया पर हमला बन्द करो आदि नारेबाजी करते हुए पत्रकारों का जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचा. जिलाध्यक्ष अनूप कुमार हेमकर ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन पढ़ा व इसे जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने ज्ञापन को राष्ट्रपति को प्रेषित करने की घोषणा की. ज्ञापन में एनडीटीवी के मुखिया प्रणव राय व प्रमोटर्स के यहाँ सीबीआई की छापेमारी को लोकतंत्र व मीडिया की स्वतंत्रता पर कुठाराघात करार दिया गया है.
ज्ञापन में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के ऊपर हो रहे प्रहार का राष्ट्रपति से संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनूप कुमार हेमकर, महामंत्री राजेश ओझा, डॉ अखिलेश सिन्हा, हरिनारायण मिश्र, अजय भारती, धनन्जय सिंह, करुणा सिंधु सिंह, अनिल अकेला, प्रदीप गुप्ता, रोशन जायसवाल, मुकेश मिश्र, अखिलेश, अरविंद कश्यप, मुशीर जैदी, दिनेश गुप्त, रवि सिन्हा, असगर अली, अजय राय, अजय सिंह, मकालू तिवारी, अरविंद गुप्ता, नवनीत मिश्र आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों का शिष्टमण्डल अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह से मिला तथा पत्रकार शशिकांत मिश्र के घर हुई चोरी व छायाकार आलोक रंजन की बाइक चोरी की घटना पर कड़ा आक्रोश प्रकट किया. अपर पुलिस अधीक्षक ने इन घटनाओ के शीघ्र खुलासे का भरोसा दिलाया.