रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया, जिसमे तीन की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
रसड़ा – बलिया मार्ग पर माधोपुर गांव के समीप बोलेरो एवम टेम्पो की जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिसमे चार लोग घायल हो गए. टेम्पो रसड़ा से संवरा जा रहा था. इसी दौरान माधोपुर गांव के समीप बलिया की तरफ से आ रही बोलेरो की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में टेम्पू चालक रेखहा निवासी रामप्रवेश (36 वर्ष) तथा बोलेरो सवार मऊ जनपद के हलधर पुर थाना के तुरुक गड़वार निवासी महातम (65 वर्ष), शिवशंकर (69 वर्ष), अभिमन्यु (16 वर्ष) पुत्र रमेश घायल को गए.
दूसरी घटना डेहरी गांव के समीप बाइक की आमने सामने की टक्कर में गाजीपुर जनपद के थाना करीमुद्दीनपुर असावर निवासी सुखरांम (50 वर्ष), कोतवाली क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर निवासी राजेन्द्र (32 वर्ष) तथा दूसरी बाइक पर सवार मऊ जनपद के हलधरपुर थाना के मानिकपुर निवासी सुरेश (38 वर्ष) तथा उनकी पुत्री गढ़ छाया (18 वर्ष) एवम नन्दिनी (17 वर्ष) घायल हो गई. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया. इनमें शिवशंकर, अभिमन्यु व छाया की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.