बलिया। जिले के भीमपुरा क्षेत्र के इब्राहिम पट्टी गांव में रेलवे के एक रिटायर्ड दलित कर्मचारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी.
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बुधवार को यहां बताया कि इब्राहिम पट्टी गांव निवासी कन्हैया लाल दलित (65) कल रात खाना खाकर सो रहा था कि उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. कन्हैया मऊ जिले में मधुबन क्षेत्र के धामू डीएस टोला का रहने वाला था. वह रेलवे से रिटायर होने के बाद अपना मकान बनाकर अपनी ससुराल इब्राहिम पट्टी में रह रहा था.