जिलाधिकारी ने बजरंग पीजी कॉलेज दादर के समस्त अभिलेखों की जांच कराने का दिया आदेश

बलिया। सिकंदरपुर के बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम के लेखा अभिलेखों, वित्तीय अभिलेखों व प्रशासनिक अभिलेखों आदि की बकायदा जांच कराने का आदेश जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने दिया है. उन्होंने इसके लिए तीन सदस्यीय जांच टीम भी गठित कर दी है जिसमें मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर व बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य हैं. हरहाल में 29 मई तक जांच कर पूरी स्थिति से अवगत कराने को कहा है. बता दें कि जिलाधिकारी इस महाविद्यालय के प्रशासक है और महाविद्यालय स्टाॅफ द्वारा संतोषजनक जानकारी नही दे पाने पर इस जांच का आदेश दिया है.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जांच टीम विगत तीन वर्षों का आय व्यय विवरण, वित्तीय अभिलेखों का रख-रखाव, कैशबुक, लेजर का रख-रखाव व वर्तमान स्थिति, बैंक पासबुक, चेक बुक का रख रखाव व उसका बैंक से मिलान आदि कर जांच करेगी. इसके अलावा महाविद्यालय में तैनात अध्यापकों, कर्मचारियो का विवरण तथा उनको दायित्व आवंटन की स्थिति, उपस्थिति व वेतन भुगतान की स्थिति को भी देखेगी. महाविद्यालय से जुड़े कोर्ट केसों में पैरवी तथा आदेश के अनुपालन की भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’