रेवती(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती – दलछपरा हाल्ट स्टेशन के बीच कोलनाला रेलवे क्रासिंग के करीब डेढ सौ मीटर पूरब शुक्रवार को अपराह्न के समय एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई.अधेड़ चेकदार लूंगी पहने था.काफी देर तक शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे एस आई अवधेश यादव ने आस पास के लोगों को बुला कर पूछताछ किया.बाद में शव की शिनाख्त रमाशंकर पासवान 50 निवासी ग्राम भाखर के रूप में की गयी.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर समाचार लिखे जाने तक आवश्यक कार्यवाही में जुटी थी.