सिकन्दरपुर(बलिया)। गर्मी के मौसम में बाजार में बिक रहे रंग बिरंगे खाद्य एवं पेय पदार्थों से संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं. बच्चे इन मानक विहीन पदार्थों का सेवन करके बीमार हो रहे हैं. इसके बाद भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी व्यापारियों पर कार्रवाई न कर रुपये कमाने में लगे हुए हैं.
नगर में मिलावती खाद्य पदार्थों की बिक्री भी बदस्तूर जारी है. गर्मी के मौसम में बच्चों के विद्यालय बंद हो चुके हैं और बच्चे इस समय अपने घरों पर हैं. बच्चों के घरों पर होने का फायदा उठाने के लिए मुनाफाखोर मानक विहीन घटिया किस्म की रंग बिरंगी इमली, बेर का चूरन, कैंडी, चुस्की के अलावा सेक्रीन मिलाकर मीठे किए हुए विभिन्न प्रकार के उत्पाद बेचकर बीमारियों की सौगात बांट रहे हैं. बाजार में बिक रहे मिलावटी खोया, दूध, दूध से बनी मिठाइयां, पनीर आदि मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने में नाकाम अधिकारियों के प्रति नगरवासियों नें नाराजगी व्यक्त की है.
बार-बार निर्देश देने के बाद भी मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज नगरवासी एसडीएम से इनपर रोक के लिए गुहार लगाएं हैं.