दिन फिरने का बाट जोह रहा संवरा गोपालपुर चिन्तामणिपुर मार्ग

रसड़ा (बलिया)| संवरा गोपालपुर चिन्तामणिपुर मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहाने पर विवश है. प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त सड़कों को करने की घोषणा से क्षेत्र वासियो में खुश की लहर दौड़ चुकी है. हालांकि लोक निर्माण विभाग की ओर से ध्यान न दिये जाने से निराश ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के यहाँ पत्र भेज कर जर्जर सड़क को बनवाने की मांग की है.

क्षेत्र वासियों ने आरोप लगाया की तीन साल पूर्व ही सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन मानक के अनुसार कार्य न किये जाने से अल्प समय में ही सड़क जर्जर एवं गड्ढे में तब्दील हो गयी. जिससे आये दिन लोग बाइक एवं साइकिल चालक चुटहिल होते रहते हैं. योगी सरकार द्वारा प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश पर क्षेत्र वासियो की उम्मीद जगी कि इस क्षेत्र के सड़क का भी काया पलट होगा.  लेकिन लोक निर्माण विभाग का इस सड़क पर नजरे इनायत न होने पर क्षेत्र वासी निराश हो गये. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक समिति गोपालपुर चिलकहर के अध्यक्ष गोपी शेखर चौबे ने मुख्य मंत्री को पंत्र लिखकर इस मार्ग को गढ्ढा मुक्त करने के लिये सम्बंधित अधिकारी को आदेशित कऱने की मांग किया है.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’