दुबहड़ (बलिया)। कोतवाली थानान्तर्गत शिवराम पुर घाट पर अपने रिश्तेदार के मुण्डन संस्कार में गए दुबहड़ गांव निवासी अनिल गुप्ता (20 वर्ष ) पुत्र श्रीनिवास गुप्ता गुडुल एवं आकाश पासवान उर्फ चीक ( 12 वर्ष ) पुत्र लल्लन पासवान वकील शुक्रवार को गंगा नदी के लहरों में डूबकर विलीन हो गए थे.
स्थानीय गोताखोर एवं मल्लाहों आदि के काफी खोजबीन के बाद भी दोनों को तलाशा नहीं जा सका. अंततः प्रशासन ने वाराणसी से एनडीआरएफ के गोताखोरों को बुलवाया. शुक्रवार की देर शाम तक एनडीआरएफ के गोताखोरों के पहुंचने से शनिवार की सुबह छ: बजे से उन्हें खोजने का कार्य प्रारम्भ किया गया. काफी मेहनत – मशक्कत के बाद घटना स्थल से लगभग आठ किलोमीटर दूर जवहीं गांव क्षेत्र के गजरी के पास शनिवार की लगभग दो बजे एक शव मिला. जिसकी शिनाख्त हाथ में कड़ा आदि देखकर परिजनों ने अनिल कुमार गुप्ता के रूप में किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.