बलिया। जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति तथा नीर निर्मल परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को दो गांवों में गोष्ठी आयेाजित हुई. चिलकहर ब्लॉक के नगपुरा गांव व गड़वार ब्लॉक के बहादुरपुर गांव में आयोजित गोष्ठी में जल संरक्षण एवं अंशदान के प्रति जागरूक किया गया.
जिला परियोजना प्रबंधक हेमंत वर्मा ने नीर निर्मल परियोजना के बारे में सभी को बताया. ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि सभी लोग अपना अंशदान जल्द जमा करें. ताकि पानी का कनेक्शन देकर शुद्ध एवं स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा सके. प्रधान ने पानी के कनेक्शन व अंशदान की स्थिति को बताया. जल संरक्षण पर विषय विशेषज्ञ जिला सलाहाकार आनन्द सिंह ने तेजी से घटते हुये भू जल स्तर पर चिन्ता प्रकट की. बताया कि रसड़ा विकास खण्ड में पानी को लेकर डार्क जोन घोषित किया जा चुका है, लिहाजा यहां जल संरक्षण की सबसे ज्यादा जरूरत है.