रसड़ा (बलिया) | स्थानीय ब्लाक के संवरुपुर गांव में पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति ने एक दर्जन से अधिक अग्नि पंडित परिवारों को सहायता प्रदान किया. समिति के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश ने पीड़ित परिवारों रामबदन, संजय, रामचन्द्र, निठाली, महेश, रामकेवल, सुरेश, शैलेशचन्द, पारसनाथ तथा मुन्ना को बाल्टी, मग, मच्छरदानी, सर्फ़, साबुन वितरित किया. रामपुर महिला चेतना मण्डल की महिलाओं द्वारा गांव में घूमकर पांच कुन्तल अनाज एवम कपडे वितरित किया गया. बीते दिनों भीषण आगलगी में एक दर्जन परिवार बेघर हो गये है. इस मौके पर शिवधनी पंकज तथा के के गौतम आदि लोग उपस्थित रहे.