धडल्ले से अवैध शराब की बिक्री पर चिन्ता

सिकंदरपुर(बलिया)।भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक क्षेत्र के एमएचयु शिक्षण संस्थान उदयनगर के प्रांगण में हुई. इसमें विभिन्न गांव में अवैध देशी शराब की खुलेआम बिक्री पर चिंता व्यक्त की गई. साथ ही उसके खिलाफ अभियान चलाने एवं उच्च अधिकारियों सहित प्रदेश के मुख्य मंत्री को शिकायती पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. वरिष्ठ नेता रवि राय ने पार्टी की नीतियों एवं प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार करने की कार्यकर्ताओं को सलाह दिया. साथ ही प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करने कि उन्हे नसीहत दिया . अवैध शराब की बिक्री पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके चलते गांव में आए दिन मारपीट हो रही है. जो कभी भी बड़ी घटना का रुप ले सक सकती है. विजय कुमार , राकेश ,राजीव ,उमेश ,विवेक ,छोटू आदि मौजूद थे. अध्यक्षता अजय गुप्त व संचालन बबलू सिंह ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE