जयप्रकाशनगर (बलिया)। विकासखंड मुरलीछपरा के ग्राम पंचायत कोड़हरा नौबार के भवन टोला में मैनेजर सिंह की निरस्त सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के स्थान पर नई दुकान के चयन के लिए अगामी 05 मई को जयप्रकाशनगर जेपी ट्रस्ट के ग्रामीण प्रौद्योगिकी केंद्र के प्रांगण में खुली बैठक बुलाई गई है. जिसमें खंड विकास अधिकारी मुरली छपरा के नेतृत्व में नई दुकान का चयन आम जनता की सहमति से किया जाएगा.
वहीं इस बैठक को लेकर यहां की ग्राम प्रधान रूबी सिंह ने कई तरह के हंगामे की आशंका व्यक्त किया है. उन्होंने उपजिलाधिकारी बैरिया को एक पत्र देकर यह मांग किया है कि उक्त बैठक में पूर्व नियोजित तरीके से कुछ लोगों द्धारा शांति भंग करने की योजना बनाई जा रही है. यहां होने वाली बैठक दो पुलिस कर्मियों के भरोसे शांति पूर्ण संपंन नहीं हो सकती.
अपने पत्र में उन्होंने इस बात का भी हवाला दिया है कि इससे पूर्व सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के चयन के समय कुछ साल पहले जम कर ईट-पत्थर चले थे. इस बार भी असमाजिक तत्व कहीं वहीं इतिहास न दुहरा दें, इसलिए उक्त बैठक में प्रयाप्त प्रलिस प्रशासन की जरूरत है. उधर महिला ग्राम प्रधान रूबी सिंह के उक्त पत्र को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम बैरिया अवधेश कुमार मिश्र ने दुकान चयन के लिए होने वाली उक्त बैठक में प्रयाप्त पुलिस बल की तैनाती का निर्देश थानाध्यक्ष बैरिया व खंड विकास अधिकारी मुरलीछपरा को दिया है .