वॉलीबॉल – सोहावं ने रसड़ा को 3:2 के अन्तर से हराया

बैरिया ( बलिया)। क्षेत्र के सोनबरसा प्राइमरी स्कूल के समीप हो रहे पदुमंन बाबा रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच काफी रोमांचक भरा रहा. मैच सोहांव व रसड़ा के बीच हुआ. जिसमें सोहांव ने रसड़ा को 3-2 के अंतर शिकस्त दी.

मुख्य अतिथि बलिया जिला खेल अधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह रहे. स्टेडियम वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ने सोहांव के कैप्टन को जीत की बधाई के साथ रसड़ा की टीम की भी जमकर तारीफ की. कहा कि गेंद के अंतिम बाल तक रसड़ा ने भरपूर प्रयास किया. खेल में किसी की हार तो किसी को जीत मिलती है. खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेल जाना चाहिए.

विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया. वॉलीबॉल के रात्रिकालीन फ़ाइनल मैच देखने के लिए दर्शक काफी संख्या में मौजूद थे. आयोजक मंडल ने सभी खेल प्रेमियों व उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया. मैच के रेफरी चंद्र भूषण सिंह व सुबेक सिंह रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’