चांद दियर पुलिस की दबिश में भारी मात्रा में शराब बरामद

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी चांद दियर प्रभारी राम दिनेश तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार की रात साढे आठ बजे के लगभग 1384 शीशी शराब पकडा गया है.

मुखबिर की सूचना थी कि रिशाल राय के टोला गाँव के दीपू सिंह के खेत में फसल के बीच बिहार भेजने के लिये शराब रखी गई है, जो आज रात मे ही बिहार भेजी जाएगी. सुचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और मौके पर पहुंच कर खोज करने लगी. कुछ ही समय में कटीले तार की बाड़ के घेरे में छिपा कर रखी गई 1186 शीशी (प्रत्येक 180 एमएल) व 198 शीशी प्रत्येक (750 एमएल) कुल करीब 362 लीटर शराब बरामद करने के साथ ही ऱोहित सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस संगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर कई अन्य जगहों पर दबिश की कार्रवाई में जुटी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’