बलिया। सदर तहसील क्षेत्र के सुरही गांव में गुरुवार को आग लगने से खेत में मड़ाई को रखा गया 150 बोझ गेहूं जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग बुझाया. इससे किसान का लाखों का नुकसान हो गया.
हरिकिशुन प्रजापति अपने खेत की कटाई करा कर खेत में ही गेहूं का बोझा रखे थे. वह उसकी मड़ाई की तैयारी में लगे थे. इसी बीच अचानक आग लगने से खेत में रखा 150 बोझ गेहूं जल गया. यह देख गांव के लोग आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़े. पछुआ हवा के बीच आग पल भर में ही विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही आग की चपेट में आने से सारा गेहूं का बोझ जल कर राख हो गया. आग का कारण ज्ञात नहीं हो सका.
उधर, हल्दी गांव में बुधवार की रात को लगी आग लगने से कन्हैया सिंह की झोपड़ी में रखा हजारों का सामान जल कर राख हो गया. परिवार वाले किसी तरह से भाग कर जान बचाए. ग्रामीणों के प्रयास से आग को काबू में किया गया. रात को अचानक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते बगल की झोपड़ी भी आग की चपेट में आई. यह देख परिवार वाले किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाए. इसमें रखा हजारों का सामान जल गया.