

बलिया। विधान परिषद की विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के सभापति विजय यादव की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई. इसमें समिति के सदस्य एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, केदारनाथ सिंह व हीरालाल यादव भी मौजूद रहे. सभापति यादव ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए. शेड्यूल के अनुसार ही सप्लाई हो. हर हाल में 48 घंटे के अंदर जले ट्रांसफार्मरों को बदल दिया जाए.
बैठक में एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने नौरंगा व भुआल छपरा में विद्युतीकरण नहीं होने की बात कही. इस पर सभापति ने तत्काल इन गांवों में विद्युतीकरण की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. बैठक में जिले में प्रस्तावित विद्युत कार्योें, योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस, सीडीओ संतोष कुमार, मुख्य अभियंता पीपी सिंह, अधीक्षण अभियंता आजमगढ़ आरआर सिंह व बलिया एके मिश्रा के अलावा अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता मौजूद रहे.
