बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया) । बसपा विधान सभा क्षेत्र सिकंदरपुर के करमौता गांव में आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण में जहां पार्टी की नीतियों के व्यापक प्रचार पर बल दिया गया, वहीं सेक्टर व बूथ कमेटियों को मजबूत व विधानसभा चुनाव की तैयारियों में समर्पण भाव से लग जाने की कार्यकर्ताओं को सलाह दी गई.
इसे भी पढ़ें – भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व नगर महामंत्री गिरफ्तार
सपा शासन में कानून व्यवस्था की हालत दयनीय – सुखदेव राजभर
मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा इकाई अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सजगता व प्रयास से ही पार्टी का मिशन 2017 सफल हो सकेगा. कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह लगातार जनता के संपर्क में रहे और उन्हें पार्टी के पक्ष में करने का प्रयत्न करें. कहा कि सपा राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था दयनीय स्थिति में पहुंच गई है. चारों ओर लूट, हत्या व बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों का बोल बाला है.
इसे भी पढ़ें – आउटसोर्सिंग के खिलाफ बैंककर्मियों की हड़ताल आज
डॉ. अंबेडकर नहीं होते तो दलितों को पढ़ने का अधिकार भी नहीं मिलता -राजभर
डॉ. अंबेडकर को याद करते हुए श्री राजभर ने कहा कि उनके प्रयासों की बदौलत ही दलितों को कुछ अधिकार मिले हैं. दलितों को चरित्रवान बनने व अपनी बहू-बेटियों की इज्जत बचाने की अपील की. दर्जा प्राप्त मंत्री रमाशंकर राजभर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर नहीं होते तो देश में गरीबों दलितों को शिक्षा का अधिकार नहीं मिलता.
इसे भी पढ़ें – सुखपुरा पुलिस पर पथराव को लेकर 150 पर रिपोर्ट दर्ज
सपा राज में बढ़ा दलित उत्पीड़न – डॉ. मदन राम
जोन कोआर्डिनेटर डॉ. मदन राम ने कहा कि सपा राज में दलितों का उत्पीड़न बढ़ गया है. जोन कोआर्डिनेटर महफूज आलम, डॉ रामचंद्र गौतम, ओमप्रकाश राजभर ,संजय भाई, गुड्डू मलिक, श्रीकिशुन राम आदि इस मौके पर मौजूद थे. अध्यक्षता राज नारायण यादव एवं संचालन रणजीत भारती ने किया.
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.