

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के बस्तौरा गांव से भागी हुई युवती को पुलिस ने सोमवार को नगर के भगत सिंह तिराहा पर पकड़ लिया. लड़की के पिता ने गांव के ही दो सगे भाइयों पर उसके अपहरण करने पर आरोप कोतवाली पुलिस में लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवाया था.
बस्तौरा गांव निवासी एक युवती 14 अप्रैल को ही घर से लापता हो गयी थी. युवती के पिता ने गांव के ही दो सगे भाइयो पर उसका अपहरण कर घर से भगाने का रिपोर्ट दर्ज करवाया था. पुलिस ने 363/ 366/ धारा में रिपोर्ट पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया. मुखबिर की सुचना पर एसएसआई देवीलाल चौहान, महिला सिपाही संध्या यादव ने भगत सिंह तिराहा पर घर से भागी युवती को धर दबोचा. पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिये भेज दिया.
