बलिया। जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने जिला अस्पताल व महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. कुछ डॉक्टर छुट्टी पर बताये गये, जबकि कुछ कर्मी नदारद थे. अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसे भी पढ़ें – जैसे ही घड़ी की सुई 10 के पार हुई, जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका मंगवा ली
एडीएम के निरीक्षण में पैरामेडिकल कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की जांच हुई तो वहां पंकज कुमार उपाध्याय अनुपस्थित पाये गये. वहां सहायक मैट्रन दयावंती को निर्देश दिया गया कि नर्साें व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए. साथ ही प्रत्येक दिन सीएमओ को उपस्थिति पंजिका साइन कराई जाए. एनआरसी में स्टाॅफ नर्स बिपलो सिंह, प्रदीप वर्मा, सत्यप्रकाश राय व रमेश सिंह अनुपस्थित मिले. इमरजेंसी वार्ड में भी जाकर चिकित्सा व्यवस्था की जांच की. इसे भी पढ़ें – डीएम बलिया का ताबड़तोड़ जांच अभियान, कलेक्ट्रेट-ट्रेजरी में हड़कंप
अपर जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल में भी उपस्थिति की जांच की तो पाया कि चन्द्रावती देवी पिछले कई दिनों से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा कंचन पाण्डेय व राहुल कुमार गुरूवार को गायब मिले.इन दोनों से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें – सीडीओ ने विकास भवन का किया गहन निरीक्षण, 45 कर्मी मिले अनुपस्थित