रसड़ा (बलिया)| स्थानीय नगर के उत्तर पट्टी में न्यायालय के आदेश पर रविवार को उत्तर पट्टी निवासी दिलीप टिल्लू उर्फ़ खूंटी पुत्र किशोरी के घर को पुलिस ने कुर्क किया. सिटी इंचार्ज संतोष कुमार यादव ने अपने हमराहियों संग गोपालजी गुप्ता व बलिराम गुप्ता पुत्र रिखी प्रसाद गुप्ता के समक्ष घर कुर्क किया. न्यायलय ने धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पर आदेश दिया था.