सिकन्दरपुर (बलिया)। नगरा थाना क्षेत्र के अधीनपुरा (गौवापार) गांव के ठीक सामने दोहरी घाट मुख्य नहर किनारे व्यवसायी भोला प्रसाद पटेल एवं ग्यानी गुप्त की छाती पर कट्टा सटाकर रविवार की आधी रात में बदमाशों ने पेट्रोल सहित नगदी लूट लिया. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नगरा थाना क्षेत्र के गौवापार निवासी पीड़ित ने बताया कि शाम को पेट्रोल लाकर खाना खाने के बाद सो गया. रात्रि में बारह बजे के लगभग दो बाइकों पर सवार छह की संख्या में आए बदमाशों ने अपनी बाइक में पेट्रोल समाप्त हो जाने की बात कहकर विक्रेता से पेट्रोल मांगने लगे. इसी बीच, एक बदमाश ने भोला की छाती पर वार कर दिया. कट्टा सटाकर पैंट से नौ हजार नगद एवं 20 लीटर पेट्रोल लूट लिया. बगल में रहने वाले ग्यानी गुप्त से भी छह हजार नगद छीन लिया और आराम से चंपत हो गए.