


सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के सरनी गांव में शनिवार की शाम मछली मारने को लेकर हुए विवाद के चलते हुई मारपीट में पति-पत्नी घायल हो गए. पुलिस ने प्रधानपति समेत आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा 151 के तहत उनका चालान कर दिया.
गांव में स्थित गड़ही का पट्टा गोवर्धन राम के नाम से है, जिसने उसमें मछली पाला था. गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मछली मारने की सूचना पर गोवर्धन अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंच एतराज करने लगा, जिस पर उसमें और मछली मारने वालों में विवाद हो गया. उसी दौरान मछली मारने वाले लोगों ने पति-पत्नी दोनों को की जमकर पिटाई कर दिया. गोवर्धन के नामजद तहरीर पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई. बाद में उनका चालान कर दिया गया.
