बिल्थरारोड (बलिया)। पशुहारी स्थित माँ बन्धुइ देवराज महाविद्यालय के बीए भाग एक, दो व तीन की समस्त छात्राओं की गृहविज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 10 बजे से महाविद्यालय प्रांगण में ही होगी. यह जानकारी महाविद्यालय के प्रधान लिपिक रामकेवल यादव ने दी. कहा कि समस्त छात्राओं की इस मौके पर उपस्थिति अनिवार्य है.