भरौली (बलिया)। मंगलवार को दोपहर में चालीस बोतल शराब संग एक युवक को नरही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बताते चले कि भरौली पिकेट पर तैनात सिपाही राममिलन यादव व हरिश्चन्द को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक शराब के साथ बिहार जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही दोनों सिपाहियों ने इस युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, जिसमे इन लोगों को सफलता भी मिली. युवक को भरौली बॉर्डर पर ही गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली गयी, तो देसी शराब की चालीस बोतलें बरामद हुईं. आरोपी अपना नाम योगी सिंह निवासी नदांव, बक्सर बताया. सिपाहियों ने गिरफ्तार किए गए युवक को नरही थाने भेज दिया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.