अग्नि पीड़ित माली परिवार की मदद को आगे आए पीआर सिंह

बैरिया (बलिया)। स्थानीय पुलिस चौकी के पास माली परिवार के रिहायशी मडहे में आग लगने से अपना सब कुछ गंवा कर खुले आसमां  के नीच आ गए माली परिवार की मदद मे समाजसेवी व परमार्थ सोसाइटी के चेयरमैन पीआर सिंह आगे आए. पीड़ित परिवारों के पास कुछ नहीं बचा था. पीआर सिंह ने परिवार के सभी सदस्यों को अपने सिटी लाइफ से वस्त्र व नकद 12 हजार रुपये की सहायता देकर उन्हें तात्कालिक व्यवस्था में सहयोग किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’