सिकंदरपुर (बलिया)। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि जनता ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए भाजपा को जनादेश दिया है. नवगठित सरकार के कार्य व व्यवहार से वह धरातल पर धीरे-धीरे दिखने लगा है. वह वरिष्ठ बसपा नेता शेख अहमद अली के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. वह वहां उनके बड़े भाई शेख राशिद अली के पुत्र शेख अब्दुल्लाह की शादी के उपलक्ष्य में आयोजित प्रीतिभोज में शामिल होने आए थे.
कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती सपा सरकार ने केंद्र की योजनाओं के संचालन हेतु उपलब्ध कराए गए धन को खर्च नहीं किया. सपा शासन में 10 हजार फर्जी जॉब कार्ड धारकों का भुगतान किया जा रहा था, वह बंद करा दिया गया है. वृद्धा विधवा, विकलांग पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना का धन खर्च नहीं किया गया. अधिकारियों को अपने रवैए में बदलाव लाने को कहा. उन्हें भी हम लोगों जैसा ही अब 19 घंटा काम करना पड़ेगा.
बताया कि बलिया में जल्द ही अधिकारियों की दोबारा बैठक लूंगा. बैठक के दौरान मोबाइल पर चैटिंग करने वालों का हिसाब होगा. एक सवाल के जवाब में कहा कि यूपी के अवैध स्लाटर हाउस भी पूरी तरह बंद हो जाएंगे. विधायक संजय यादव, अरविंद राय, अनिल कुमार बरनवाल, प्रयाग चौहान, डॉ. उमेश चंद, बिहार के विधायक डॉ. फराज फातमी आदि भी इस मौके पर मौजूद थे.