अपायल गांव में चोर चने की फसल काट ले गए

सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के अपायल गांव मे गुरुवार की रात चोरों ने रविकेश वर्मा की दो कट्ठे मे लगी चना की फसल काट ले गए. साथ ही त्रिपुरारी वर्मा के सैकड़ों पपीता तोड़ कर ले भागे. गांव में इधर कुछ वर्षों के बाद इस तरह की घटनाओं ने सब्जी उत्पादकों की नींद उड़ा दी है. पीड़ित परिजनों ने घटना की लिखित तहरीर थाना सुखपुरा को दे दी है, जिसमें एक व्यक्ति पर घटना मे शामिल होने की आशंका जाहिर की गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’