पांच दिवसीय हनुमान जयंती समारोह 7 से

सुखपरा (बलिया)। संत यतीनाथ लोक सांस्कृतिक संस्थान के  तत्वावधान मे मंदिर प्रांगण मे पांच दिवसीय हनुमान जयंती समारोह 7 अप्रैल से होगा. 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक होने वाले आयोजन के लिए संस्थान के सदस्यों की बैठक मन्दिर प्रागंण में शुक्रवार को हुई. जिसमे मन्दिर की सफाई व रंग रोगन करने पर विचार किया गया.

संस्थान के सदस्यों ने बताया कि जगद्गुरु रामानुजाचार्य मारुति किकंर महराज प्रवचन प्रत्येक दिन शाम को होगा. इस मौके पर विमला गुप्ता, सर्वदेव सिंह एडवोकेट, गणेश जी, रमाशंकर यादव, अशोक पटेल, फुलेना सिंह, जिऊत पाण्डेय, मिण्टू पाण्डेय, पिण्टू पाण्डेय, राजेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’