रसड़ा (बलिया) | रसड़ा – कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा गांव के समीप शुक्रवार की शुबह ट्रक एवम बाइक की टक्कर में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया.
आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां युवक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए भेज दिया. कोतवाली क्षेत्र के परसिया निवासी सोनू (18 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद बाइक से जा रहा था. इसी दौरान उसकी ट्रक से भिड़ंत हो गयी, जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया.