हाईटेंशन तार का एक सिरा टूटकर नाले में गिरा, आधे घंटे तक दहशत में रहा देवकली गांव

आग लगने के साथ ही तालाब में उतरा करंट

बलिया। विकास खण्ड हनुमानगंज अंतर्गत देवकली गांव में शिव मंदिर के पास शुक्रवार को अचानक हाई टेंशन विद्युत तार टूट कर गिर पड़ा. तार गिरते ही मनोज पाण्डेय के झोपड़ियों में आग लग गयी तथा आग ने अतीम पाण्डेय की झोपड़ियों को भी अपने चपेट में ले लिया.

तार का दूसरा टूकड़ा पास के नाले में गिरा. इससे तालाब में तथा नाले से जुडे़ लोगों की नालियों में करंट पास होने लगा. ग्राम प्रधान भोला राय ने तुरंत लोगों को सचेत करते हुए अधिशासी अभियंता को फोन किया. फोन करने के आधे घंटे बाद विद्युत कनेक्शन कट पाया.

इस बीच प्रधान ने सफेद बालू डालकर विद्युत तार से प्रवाहित हो रहे करंट को रोका. प्रधान का कहना है कि विद्युत करंट तालाब में पास होने से उसमे की सभी मछलियां मर गयी. लोगों ने ग्राम प्रधान के प्रति आभार व्यक्त किया है. जिससे सूझ बूझ के कारण कोई हादसा नहीं हो सका.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’