![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
भरौली (बलिया)। शुक्रवार को दोपहर के समय ग्राम सभा अमाव के पूर्व प्रधानपति कृष्णानंद यादव के खोप में आग लगने से तीन सौ पतलो के बोझ जल कर राख हो गए. आग लगने की खबर गांव वालों को जैसे ही मिली घटना स्थल पहुंच कर आग बुझाने में लग गए. संयोग अच्छा था कि उस समय पवनदेव शान्त थे. वरना बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. आग पर काबू पाने के लिए बगल में बोरिंग को चालू कर दिया गया.
वहीं, पीड़ित पूर्व प्रधान पति का कहना है की उनके खोप में जान बूझ कर कुछ लोगों ने आग लगाई है. जबकि दूसरे पक्ष के सन्तोष यादव एवं उनके सहयोगियों का कहना है मौके पर वे लोग नहीं थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होने लगी. बात इतनी आगे बढ़ गई की ईंट पत्थर चलने लगे, जिसमे चार लोग चोटिल हो गए. वहीं मौके पर पहुंची नरही प्रशासन ने दोनों पक्षों को थाने लेकर चली गई. यह पुरानी आपसी विवाद बताया जा रहा है.