![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान भारती सदन के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य पवन कुमार सिह ने कहा है कि आगामी 3 अप्रैल 2017 से नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू होगा. जबकि कार्यालय नियमित सुबह 9 बजे से 3 बजे तक खुले रहेंगे. इच्छुक अभिभावक, छात्र-छात्राएं प्रवेश सम्बन्धित जानकारी के लिये कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं.
प्रबन्धक सिंह ने कहा कि भारती सदन विद्यालय की बढती गरिमा तथा छात्र-छात्राओं में बढती लोकप्रियता से कतिपय लोगों ने समाचार पत्रों में पम्फलेट डाल कर विद्यालय को विवादित बताते हुए प्रवेश न कराने का दुष्प्रचार किया है, जो गलत है. ऐसी कोई बात मेरे समक्ष किसी व्यक्ति द्वारा नहीं की गई है. मुझे पम्फलेट द्वारा ही जानकारी मिली. ऐसा कृत्य करने वाले लोगों पर न्यायालय के माध्यम से विधिक कार्रवाई करायी जा रही है. प्रबन्धक ने छात्र छात्राओं व अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि पूर्व सूचना के अनुसार ही 3 अप्रैल 2017 से नए सत्र में प्रवेश शुरू होगा तथा पठन-पाठन पूर्व की तरह इसी भवन मे चलता रहेगा.