सहकर्मी की मृत्यु पर सफाईकर्मियों ने जताया शोक

बैरिया (बलिया)। विकास खंड बेलहरी के सोनवानी स्थित ड्वाकरा हाल में मंगलवार को सफाईकर्मियों ने साथी सफाई कर्मी की आकस्मिक मृत्यु पर एक शोक सभा सहायक विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया.

क्षेत्र के रेपुरा निवासी कमलाकांत रावत पुत्र बद्री नाथ रावत बगल के गांव निरुपुर में सफाई कर्मी के रूप में तैनात था, जिनकी लम्बी बीमारी के बाद मंगलवार की सुबह मौत हो गई. साथी के निधन पर सफाई कर्मियों ने शोक व्यक्त किया. उन लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार यादव, विनय कुमार सिंह, राम दयाल राम, उपेंद्र कुमार, रामचंद्र प्रजापति, संजय कुमार सिंह, राम लखन साहू आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’